Hindi creation याद तेरी अाई मुझे, इसमें तेरी है क्या गलती गलती। गलती तो है मेरी, मैंने उम्मीद ही ज्यादा कर ली। सोचा ना था मैंने कभी, की ऐसा कुछ हो जाएगा। देखा था जो सपना मैंने, वह सपना ही रह जाएगा। जीने के लिए क्या चाहिए था मुझे, बस तेरी यादें ही काफी थी। यही यादें कल बन जाए मेरी, यही ख्वाहिश बाकी थी। क्या करे ये जिन्दगी ऐसी ही है मेरे दोस्त , ऐसा ही करना पड़ता है। अपने ही दिल के खिलाफ जाकर, दूसरों को खुश करना पड़ता है। #creatorshala #trend #handi_poetry
Read More