ये बात सच है कि किसी को भूलना इतना आसान नहीं है। मगर कभी कभी ऐसा पल आ ही जाता है ज़िन्दगी में की आप तायें कर लेते हैं की हाँ मुझे उनसे अब कोई मतलब नहीं रखना है। सबसे पहले आपको ये सोचना है की आप उन्हें भूलना क्यों चाहतें हैं। अगर आपको वजह पता चल जाए तो उन्हें भुलाना और भी आसान हो जाये। तो सबसे पहले अपने मन में सोच लीजिये की उस व्यक्ति ने आपके साथ ऐसा क्या किआ है की आपको ये फैसला लेना पड़ा अगर आप सोच लेंगे तो शायद सब कुछ आसानी से हो जायेगा। उनके साथ बिताया वो पल बिलकुल भी याद ना करिये जो आपको ख़ुशी देते हैं बल्कि सिर्फ ये याद कर लीजिये जो उन्होंने आपको दुःख दिए। किसी को भूलने के लिए कभी उन्हें किसी की भी नज़र में नीचे ना गिराएं। याद रखिये आपको उनको अपनी नज़रों से हटाना है ना की उन्हें नीचे गिराना है। जब आप ये फैसला कर लेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अब धीरे धीरे वो सब करना शुरू करें जो उनके रहते आप नहीं कर पाए जैसे दोस्तों के साथ घूमना फिरना नए नए जगहों को खोजना जहां आप जाना चाहते हैं और सबसे बड़ी बात इन दिनों में आप कभी अकेले ना रहें नहीं तो हो सकता है आप जब अकेले हों तो उनकी याद आपको सताये। कोशिश करिये किसी ना किसी से बातें करते रहे और अपने मैं को तारो ताज़ा रखें। ऐसे धीरे धीरे करके आप उन्हें भूलने लगेंगे और अपनी एक नै दुनिया बना लेंगे जो आपकी पहले वाली दुनिया से बहुत भिन्न होगी। दोस्तों कोशिश करें और परिणाम ज़रुर मिलेगा। तो गौर फरमाएं कि माना किसी को भूलना इतना आसान नहीं, पर कोशिश करें और सफल ना हो, अरे जाइये जनाब ऐसा कोई काम नहीं ।